नैनीताल :::- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने विश्वविद्यालय से जुड़े शोधार्थियों तथा नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों एवं शिक्षकों से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रस्ताव आमंत्रण का लाभ उठाने की अपील की है। डॉ. मंद्रवाल ने बताया कि यह योजना उत्तराखंड सरकार की ओर से राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत चयनित शोध प्रस्तावों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन समर्थ पोर्टल के माध्यम से 31 जुलाई तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक musspyuk.samarth.ac.in पर आवेदन किया जा सकता है।