नैनीताल:::- अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को शाम मल्लीताल पंत पार्क से तल्लीताल डांठ तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग करते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
कांग्रेस के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि अंकिता के साथ पहले गलत कृत्य किया गया और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कुछ वीआईपी लोगों की भूमिका है, जिनके नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। संजीव आर्य ने कहा पूर्व भाजपा विधायक का ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर यह कहा गया है कि वीआईपी लोगों के दबाव में अंकिता की हत्या हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया गया और अब यह प्रकरण स्थानीय स्तर से ऊपर तक पहुंच चुका है। संजीव आर्य ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने और वीआईपी आरोपियों के नाम उजागर कर उन्हें जांच के दायरे में लाने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष जया कर्नाटक ने कहा कि अंकिता भंडारी के न्याय के लिए यह कैंडल मार्च निकाला गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है और उल्टे पुतला दहन कर ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी सबकी बेटी है और जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन और धरना जारी रहेगा।
विधायक सुमित हृदेश ने भी अंकिता भंडारी की हत्या को बेहद क्रूर बताते हुए सीबीआई जांच की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि इस मामले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में कराई जाए, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा करने से डर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सत्ता में बैठे कुछ चेहरों को बचाने की कोशिश कर रही है। यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर चुकी है और जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, तब तक पूरे प्रदेश में यह आंदोलन जारी रहेगा।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : अंकिता भंडारी हत्याकांड: कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, सीबीआई जांच की मांग

