नैनीताल:::- नैनी झील में गुरुवार को नौकायन कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अचानक नैनी झील में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि नाव चालक की सतर्कता से बुजुर्ग की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार बरेली निवासी अवतार सिंह (60) नैनीताल घूमने आया था। उन्होंने बोट स्टैंड से नाव का टिकट लिया और लाइफ जैकेट पहनकर नौकायन पर निकल पड़े। बताया गया कि झील के बीच में पहुंचते ही उन्होंने पांच सौ रुपये के दो नोट निकालकर नाव चालक को दिए और कहा कि एक मंदिर व दूसरा गुरुद्वारे में चढ़ा देना। इससे पहले कि नाव चालक कुछ समझ पाता, बुजुर्ग ने लाइफ जैकेट उतारी और अचानक झील में कूद पड़े।
नाव चालक ने तुरंत झील में छलांग लगाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान आसपास अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने बुजुर्ग से पूछताछ की। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि पारिवारिक परेशानियों के चलते बुजुर्ग ने यह कदम उठाया था। उनकी काउंसलिंग कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।




