नैनीताल:::-  छात्राओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑल सेंट्स कॉलेज में बुधवार से 12 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। इसमें कक्षा 1 से 12 तक की छात्राएं भाग ले रही हैं और आत्मरक्षा के विविध तकनीकी गुर सीख रही हैं।

शिविर का संचालन स्ट्राइक डिफेंड कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के डायरेक्टर एवं फाउंडर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल संजय पनवर, फाउंडर अनुज पनवर, मास्टर ट्रेनर गौरव जैन व प्रशिक्षकों की टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा का महत्व समझाते हुए प्रशिक्षण की शुरुआत कराई।

प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को पंच, किक, अटैक-डिफेंस, सिंगल व डबल हैंड ग्रैब, फ्रंट व बैक चोक, माउंटेड चोक, हेयर पुल जैसी परिस्थितियों से बचाव की तकनीकें सिखाई जा रही हैं। साथ ही लाठी, डंडा, चाकू जैसे हथियारों से होने वाले हमलों से बचने के उपाय भी बताए जाएंगे। प्रशिक्षक छात्राओं को घबराहट से बचते हुए मानसिक संतुलन बनाए रखने और सही रणनीति अपनाकर स्वयं की सुरक्षा करने के गुर सिखा रहे हैं।


विद्यालय प्रशासन ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह शिविर छात्राओं के सर्वांगीण विकास व आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है। वहीं, छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया और इसे अपने आत्मबल को मजबूत बनाने वाला अनुभव बताया।

यह शिविर न केवल आत्मरक्षा की कला सिखाएगा बल्कि छात्राओं को जीवन की कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए मानसिक दृढ़ता भी प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *