नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में सोमवार को विश्वविद्यालय का 53वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुर देव सिंह बिष्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुई। तत्पश्चात संगीत विभाग के डॉ. रवि जोशी एवं उनकी टीम ने कुलगीत प्रस्तुत किया तथा उपस्थित सभी लोगों ने वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. ललित तिवारी ने विश्वविद्यालय की स्थापना (1 दिसंबर 1973) का स्मरण करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. एच.एन. बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, एवं चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के जन्मदिन पर निदेशक, डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर, डीन प्रो. जीत राम तथा महासंघ अध्यक्ष आशीष कबड़वाल रहें।
52 वर्षों में विश्वविद्यालय ने मानव संसाधन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देश एवं मानवता के लिए अनेक उत्कृष्ट सपूत दिए हैं। परिसर “भारत माता की जय” एवं “कुमाऊं विश्वविद्यालय की जय” के नारों से गूंज उठा।
इस दौरान डॉ. आर.सी. जोशी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. नंद गोपाल साहू, डॉ. चंद्रकला रावत, डॉ. शुभा मटियानी, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. हेम जोशी, डॉ. श्रुति आदि मौजूद रहें।

