इग्नू का 37वाँ दीक्षांत समारोह 20 फ़रवरी को आयोजित किया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह में उन शिक्षार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी जिन्होंने दिसंबर 2022 या जून 2023 सत्रांत परीक्षाओं में अपना कार्यक्रम पूरा किया है। इस दीक्षांत समारोह में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के 3275 शिक्षार्थियों ने डिग्री प्राप्त करने हेतु योग्यता प्राप्त की है।
दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने हेतु शिक्षार्थी इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध 37वें दीक्षांत समारोह के लिंक पर जाकर ऑनलाइन 600 रुपये का भुगतान करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फ़रवरी 2024 है। ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक है: https://onlineservices.ignou.ac.in/convocation/
प्रो.ललित तिवारी
कोऑर्डिनेटर इग्नू
डीएसबी कैंपस
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
नैनीताल : इग्नू का 37वाँ दीक्षांत समारोह 20 फ़रवरी को आयोजित

