नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविधालय के 18 वे दीक्षांत समारोह में 19 जनवरी को 345 शोध छात्र छात्राओं को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी जिनकी सूची कुमाऊं विश्वविधालय के वेबसाइट्स https://kunainital.ac.in/announcements.php अपलोड कर दी गई है ।सभी पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थी अपना पंजीकरण 18 जनवरी को डीएसबी परिसर में कराना अनिवार्य होगा ।इसके अतिरिक्त कुलपति जी के निर्देश पर जिन शोधार्थियों की मौखिकी परीक्षा 16 जनवरी तक संपन्न होगी उन्हें भी उपाधि प्रदान की जाएगी । 17तथा 20 जनवरी तक मौखिकी परीक्षा स्थगित रहेगी । 19 जनवरी को 6 शोधार्थियों को डी लिट की उपाधि भी प्रदान की जाएगी जिसमें डॉक्टर तेज कुमार अर्थशास्त्र , डॉक्टर सुनीता जैसवाल संस्कृत , डॉक्टर भरल इस्लाम इंग्लिश, डॉक्टर सोनू द्विवेदी ड्राइंग पेंटिंग , डॉक्टर एस रामनाथन प्रबंधन तथा डॉक्टर सुनीता शर्मा संस्कृत शामिल है।