नैनीताल:::- तल्लीताल क्षेत्र माउंटरोज निवासी 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त कर दी है। वही किराएदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना प्राप्त पर तत्काल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस दौरान तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने बताया माउंटरोज निवासी अक्षय पालीवाल पुत्र बद्रीदत्त पालीवाल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की सूचना प्राप्त हुई। मृतक युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है पंचनामा करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

