नैनीताल ::::- पर्वतीय सांस्कृतिक समिति द्वारा 10वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शहर के अंबेडकर भवन में 3 सितम्बर रविवार के दिन अंडर 13 और अंडर 18 ओपन फॉर्मेट में 6 चक्रों में प्रतियोगिता संपन्न होगी। अभी तक प्रतियोगिता में लेक्स इंटरनेशनल भीमताल, बिड़ला विद्या मंदिर ,सनवाल स्कूल , बी एल एकेडमी हल्द्वानी, आरएएन पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, लिटिल स्कॉलर काशीपुर, सरस्वती विहार नैनीताल, डीपीएस हल्द्वानी, सैंट थेरेसा हल्द्वानी, क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, सैंट मेरी कॉलेज नैनीताल, आल सैंट नैनीताल, जीडी गोयनका नोकुचियाताल, जीएवी सेंटेनरी हल्द्वानी, जेयेसिज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, सैंट जोजफ कॉलेज नैनीताल,दिल्ली फाउंडेशन स्कूल हल्द्वानी, क्वींस फाउंडेशन सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी, सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी, रूद्रम पब्लिक स्कूल काशीपुर, उत्तरायण एकेडमी बागेश्वर, आर ए एन बिलासपुर के लगभग 130 प्लेयर्स अबतक अपनी एंट्री करा चुके है।

इस दौरान आयोजक मंडल में शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी, नीरज साह, जुबेर सिद्धिकी, विश्वकेतु वैद्य, धीरेंद्र बिष्ट, मो.वसीम,राजेंद्र राणा,डीके जोशी ,अमित कुमार, हितेश शाह ,अनिल कुमार ,राजेंद्र उपाध्याय रहेंगे।
3 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से मुकाबले प्रारंभ हो जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *