मालधनचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ रामनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर पर प्रो. मनोज कुमार ने प्रातः काल में योग व व्यायाम करवाया उसके बाद श्रम सत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे शिविरार्थियों ने आईटीआई परिसर के प्रांगण सहित आसपास की चिन्हित स्थानों एवं सड़कों की सफाई की।
बौद्धिक सत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ जीसी पंत ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए होली के इतिहास पर प्रकाश डाला गया। बौद्धिक सत्र पर प्रो. मनोज कुमार ने ‘लक्ष्य गीत’ और जागरूक मतदाता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा जीवन और चक्र निरंतर चलते रहना का प्रतीक है। राष्ट्रीय सेवा योजना का अंग बनने का तात्पर्य है अनुशासन में रहकर अपने कर्तव्यों को पूर्ण करना जिसमें समाज और राष्ट्र के हित निहित हो। प्रकृति ने मनुष्य सहित दिमाग सभी जीव-जंतुओं को प्रदान किया है लेकिन मनुष्य, जानवरों से इसलिए बहुत भिन्न है क्योंकि उसके पास चेतना है जिससे वह कार्य कारण-परिणाम की दृष्टि से उपयोग करता है। चूंकि शिक्षा ग्रहण करने का अर्थ या प्राप्त ज्ञान ही मुक्ति का मार्ग है। एनएनएस के इस कार्यक्रम से यह सीखने की बात है कि हम क्या गलत और क्या सही कर रहे हैं इस बात की सार्थक अनुभूति ही हमें, श्रेष्ठ व्यक्तित्व गढ़ने में सहायता करती है।
सांस्कृतिक सत्र में स्वंसेवियों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे छात्र संघ अध्यक्षा प्रीति ने अपने विचार और अनुभव सांझा कर लोक गीत प्रस्तुति किया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि शिवानी ने लोक गीत प्रस्तुत किया। लोक गीतों को प्रस्तुत करने वालो में अंजली, दीक्षा, भावना, ईशा, पलक, प्रेरणा, सिमरन, पायल, अदिति, दीक्षा आर्य, संजय कुमार और अमरजीत रहे।
इस दौरान टीम लीडर अंजली, वंदना, अदिति, दीक्षा, प्रीति, गौरव चंदोला,अनंत शर्मा, राकेश चन्द्र, हरीश चंद्र, जसवंत उपस्थित रहें।