कोटाबाग /नैनीताल :::- आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार चलाई जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को कोटाबाग के राजकीय डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ.नवीन भगत , डॉ.सुनीता बिष्ट, प्रो. सत्यानंद भगत द्वारा अध्यक्ष आशा शर्मा का स्वागत और अभिनंदन किया गया। आशा फाउंडेशन लगातार पिछले 5 से 6 वर्षों से महिलाओं में आने वाले सबसे में अधिक स्तन कैंसर और बच्चेदानी के कैंसर के साथ-साथ नारी सशक्तिकरण पर लगातार जागरूकता अभियान जारी है। इस जागरूकता अभियान के तहत अब तक कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल के लगभग 40 गांव और सरकारी स्कूल और कॉलेज में यह मुहिम पहुंच चुकी है।  अध्यक्ष आशा शर्मा द्वारा बच्चियों को  आत्मनिर्भर बनाने की साथ-साथ अपने वह अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई और उन्होंने फाउंडेशन के द्वारा लड़कियों और महिलाओं को फ्री रियूजवल सैनिटरी पैड्स बांटे। जिनकी लाइफ  दो से ढाई साल रहती है। आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ कैंसर जैसे महामारी के प्रति जागरूक करना और पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित करने का कार्य जारी हैं।युवाओं में बढ़ते  नशाखोरी के प्रति भी जागरूकता जारी है।   आशा शर्मा का मानना है कि उनकी मुहीम खासकर युवाओं को लेकर बहुत संजीदा है। क्योंकि युवाओं के ऊपर ही हम एक स्वस्थ और समृद्ध समाज की परिकल्पना कर सकते हैं। आज अगर हमारी भावी पीढ़ी स्वस्थ और सही राह पर अग्रसर होगी तभी हम एक अच्छे परिवार ,समाज की कल्पना कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed