हल्द्वानी :::- जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत थाना बनभूलपुरा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पहले मामले में पंकज बेलवाल पुत्र स्व. त्रिलोचन बेलवाल निवासी लक्ष्मणपुर चौराहा, थाना चोरगलिया को स्लॉटर हाउस के पास नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त लोगों को डराने-धमकाने की नीयत से चाकू लेकर घूम रहा था। उसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

इस कार्रवाई में कांस्टेबल मो. अतहर एवं कनि. विनोद नाथ शामिल रहे।

दूसरे मामले में पुलिस टीम ने गौला बाईपास रोड स्लॉटर हाउस के पास चेकिंग के दौरान हेम चंद भट्ट पुत्र गोपाल दत्त निवासी देवला तल्ला, पजाया कुंवरपुर, थाना काठगोदाम को 96 पाउच माल्टा मसालेदार देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इस दौरान  कांस्टेबल नरेंद्र गिरी एवं शिवम कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *