हल्द्वानी/नैनीताल:::- स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले भर में लगातार स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बेस अस्पताल हल्द्वानी के आरकेएस काउंसलर कुंदन सिंह बिष्ट ने मंगलवार को हल्द्वानी के पीएमश्री जीजीआईसी में छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया ।
इस दौरान कुंदन बिष्ट ने छात्राओं को पोषण, एनीमिया, हीमोग्लोबिन, स्वच्छता एवं संतुलित आहार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनीमिया की समस्या किशोरावस्था में सबसे अधिक देखी जाती है, जिसे नियमित आयरन की दवा, संतुलित आहार और साफ-सफाई से रोका जा सकता है। उन्होंने छात्राओं को विशेष रूप से आयरन युक्त भोजन को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी।

आरबीएसके टीम द्वारा छात्राओं का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरांत छात्राओं को आयरन की दवाईयां भी वितरित की गईं। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना और उन्हें एनीमिया मुक्त बनाना है।
इस दौरान सुनयना बिष्ट, एमओ डॉ. संजय त्रिपाठी, एलएमओ
डॉ. बलाराज कौर, नर्सिंग स्टॉफ सिमरन
फार्मासिस्ट मनोज पढ़ालिया आदि मौजूद रहें।