हल्द्वानी:::-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विशेष अभियान के दौरान एसओजी/हल्द्वानी पुलिस ने 240 नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

एसएसपी के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी हरपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने चौकी मंडी क्षेत्र के धौलाखेड़ा पास में चेकिंग के दौरान स्कूटी (यूके 04एबी 6899) से 240 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—

मौहम्मद अजहर, पुत्र नियाज अहमद, निवासी वार्ड नं. 29, उत्तर उजाला, थाना बनभूलपुरा, उम्र 19 वर्ष

शाहजेब उर्फ शानू, पुत्र सुलेमान, निवासी वार्ड नं. 29, उत्तर उजाला, थाना बनभूलपुरा, उम्र 33 वर्ष


बरामद नशीले इंजेक्शन:

120 बुप्रेनोर्फिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन IP (2 ml)

120 फिनेरामाइन मेलिएट इंजेक्शन (10 ml)
कुल : 240 इंजेक्शन


गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

इस दौरान निरीक्षक हरपाल सिंह (प्रभारी एसओजी), उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा (प्रभारी चौकी मंडी), हे.का. संजीत राणा (ANTF/SOG), का. भूपेन्द्र जेस्टा, का.संतोष बिष्ट, का. अरुण राठौर, का.ललित मेहरा (कोतवाली हल्द्वानी), का. अमर सिंह एवं का.राजेन्द्र जोशी (ANTF)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *