हल्द्वानी:::- मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के कड़े निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसओजी और मुखानी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 62 लाख रुपये मूल्य की 207 ग्राम स्मैक बरामद की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में की गई।
पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त धनपाल पुत्र रामसहाय, निवासी जवाहर ज्योति दमुवाढुगा, थाना काठगोदाम, जनपद नैनीताल के पास से 125 ग्राम स्मैक तथा रामचन्द्र पुत्र लीलाधर, निवासी भेटाखास, थाना कटरा, तहसील तिलहर, शाहजहांपुर (उ.प्र.) के पास से 82 ग्राम स्मैक बरामद की गई। कुल बरामदगी 207 ग्राम स्मैक की है।
दोनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना मुखानी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे स्वयं स्मैक के आदी हैं और नशे की जरूरत पूरी करने के लिए इसे लाकर बेचते हैं।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 62 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस दौरान उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद (प्रभारी चौकी आरटीओ),
कांस्टेबल धीरज सुगड़ा,
कांस्टेबल बंशीधर जोशी (थाना मुखानी),
कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा (एसओजी),
कांस्टेबल संतोष बिष्ट (एसओजी),
कांस्टेबल अरुण राठौर (एसओजी)।

