हल्द्वानी :::- जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी व बनभूलपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 918 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। टीम ने तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी (यूके 04 ए आर 6927) को भी सीज़ कर लिया है।

मंगलवार को शांति व्यवस्था एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम  के लिए किए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने गोला बाईपास रोड स्थित यात्री शेड के पास एक संदिग्ध युवक को रोका। पूछताछ में युवक की पहचान योगेश सिंह बोरा (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम सुनकोट, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 918 ग्राम चरस बरामद की गई।

अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में समय से प्रस्तुत किया जाएगा तथा उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

इस दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 जगवीर सिंह,कानि0 दिलशाद अहमद,का0 सुनील कुमार,का0 भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG), का0 अरुण राठौड़ (SOG) रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed