हल्द्वानी::::- जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने  सोमवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के संरक्षण में सहकारिता विभाग एवं नैनीताल जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हल्द्वानी द्वारा सहकारिता मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह सात दिवसीय मेला 25 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान, हल्द्वानी में आयोजित होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि—

मेले में जनपद नैनीताल के समस्त राजकीय विभाग अपनी विभागीय जानकारी 25 स्टॉलों के माध्यम से आमजन को उपलब्ध कराएंगे।

महिला स्वयं सहायता समूह स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री करेंगे।

जनपद के कृषकों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण किया जाएगा।

100 से अधिक व्यावसायिक स्टॉलों के माध्यम से विभिन्न स्थानीय एवं व्यावसायिक उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था की गई है।

स्कूली बच्चों के लिए निबंध, चित्रकला, ऐपण, रंगोली आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।


कुल मिलाकर 130 स्टॉल मेले में स्थापित किए जाएंगे, जिसमें सरकारी विभाग, सहकारी संस्थाएँ, स्वयं सहायता समूह और व्यावसायिक संस्थान शामिल होंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि सहकारिता मेला 2025 का उद्देश्य सहकारिता आंदोलन को मजबूत करते हुए स्थानीय उत्पादों, उद्यमिता और विभागीय योजनाओं को जन–जन तक पहुँचाना है।

One thought on “हल्द्वानी : 25 नवंबर से शुरू होगा सात दिवसीय सहकारिता मेला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed