हल्द्वानी :::- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत हल्द्वानी में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें टैक्सी स्टैण्ड काठगोदाम में पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले टैक्सी / मैक्सी चालकों को परिवहन कर अधिकारी हल्द्वानी अनुभा आर्या द्वारा सुरक्षित वाहन संचालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। वाहन चालकों को वाहन संचालन के दौरान सीट बेल्ट पहनने, मोबाइल पर बात करने नहीं करने, शराब पीकर वाहन चलाने के सम्बंध में व्यापक जानकारी दी गयी। यातायात नियमों का पालन न करने पर होने वाले जुर्माने की भी जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त यात्री वाहनों में किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग, ओवरचार्जिंग न किये जाने के निर्देश दिये गये। सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गयी।
परिवहन कर अधिकारी हल्द्वानी प्रमोद चौधरी ने रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी में चिकित्सा विभाग के सहयोग से रोडवेज के चालकों और परिचालकों के निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में चालकों की नेत्र की जांच की गयी तथा जांच के पश्चात आवश्यक उपचार दिया गया। इस दौरान लगभग 57 चालकों/परिचालकों को लाभान्वित किया गया।
इस दौरान परिवहन निगम हल्द्वानी से सहायक महाप्रबंधक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, चिकित्सा विभाग नेत्र चिकित्सक डा. कल्पना पाण्डे, नीरज वाष्णेय, महेन्द्र पसई, किशन पाण्डे आदि मौजूद रहे।
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन