चोरगलिया/हल्द्वानी:::-  नशे और अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18.70 ग्राम स्मैक व लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुंआ दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी चोरगलिया दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने यह कार्रवाई अंजाम दी।

प्रकरण-1:
चोरगलिया पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान जीवन सिंह बिष्ट निवासी कटघरिया चौराहा से 9.24 ग्राम स्मैक और महेंद्र सिंह अन्ना निवासी ऊंचापुल से 9.46 ग्राम स्मैक बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपी वाहन संख्या यूके 04एल-1676 से नशे की खेप परिवहन कर रहे थे। इस मामले में थाना चोरगलिया पर  धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रकरण-2:
दूसरे मामले में पुलिस ने परमजीत सिंह निवासी ग्राम बसगर, शक्तिफार्म (जनपद ऊधम सिंह नगर) को वाहन संख्या यूके06बीएफ -5341 के साथ दबोचा। उसके कब्जे से 83 पाउच (लगभग 40 लीटर) अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इस मामले में धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।


इस दौरान पुलिस टीम अ.उ. नि. विजय सिंह राणा, कानि. राजेश सिंह, कानि. चंदन सिंह रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *