काठगोदाम/ हल्द्वानी:::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत काठगोदाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध स्पेशल देसी शराब के 72 पाउच के साथ तस्करी में संलिप्त अभियुक्त प्रकाश गोस्वामी पुत्र लाल नाथ, निवासी कुसुमखेड़ा, बिठोरिया नंबर-1, थाना मुखानी, नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध धारा 60 एक्स एक्ट के अंतर्गत थाना काठगोदाम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम एसआई दिलीप कुमार, कांस्टेबल भानु प्रताप रहें।


🙏🙏💐💐