हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार सख़्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग,देखरेख शांति व्यवस्था के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की गई।
इस दौरान अभियुक्त नसीम अहमद पुत्र महमूद हुसैन, निवासी मोहम्मदी वाली गली, इन्द्रा नगर, बनभूलपुरा को उसके घर के पास मोहम्मदी मस्जिद वाली गली, इन्द्रा नगर से 15 पत्तों में कुल 112 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम उ.नि. नीरज चौहान,का.हरीश रावत, का. सुनील कुमार,का.दिलशाद अहमद रहें।
