हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशों के क्रम में जनपद स्तर “अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत” एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र धोनी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में गुरुवार को बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गौला पार्किंग बनभूलपुरा के पास से बनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति जमील अहमद को कुल 10 अवैध प्रतिबंधित नशीले इन्जेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध नशीले इंजेक्शनो की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक पुलिस कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में-
1. उ.नि.शंकर नयाल
2. कानि.दिलशाद अहमद
3. कानि. परवेज अली
4. कानि.मुन्ना सिंह शामिल
