हल्द्वानी ::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन मे जनपद स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। जिसके अनुपालन में हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी,भूपेंद्र धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में उ.नि फ़िरोज़ आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम द्वारा प्रभावी चेकिंग करते हुए गुरुवार को एक चरस तस्कर को स्कूटी संख्या- यूके06एस 6455 के साथ मुख्य मार्ग काठगोदाम से अभियुक्त विजय पनेरू उम्र 19 वर्ष को कुल 410 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी
310 ग्राम अवैध चरस मय सीजशुदा स्कूटी
