भत्रोंजखान /रानीखेत ::::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान द्वारा 7 नवंबर को प्राचार्य व संरक्षक प्रो.सीमा श्रीवास्तव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा छात्र संघ चुनाव अधिसूचना जारी कर दी गई है तथा आचार संहिता लागू कर दी गई है ।


इस दौरान सभी संस्थागत छात्र /छात्राओं को इस चुनाव में तथा छात्र संघ संविधान के अनुरूप बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है । इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. पूनम, मुख्य शास्ता डॉ. रूपा, प्रवेश प्रभारी रविंद्र , भूपेंद्र,सुनील,ललित अरुण कुमार ,गिरीश,रोहित ,जगदीश मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *