हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की बिक्री,तस्करी व होटल ढाबो में अवैध रुप से शराब परोसने के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सूरज सिंह बिष्ट पुत्र किशोर सिंह निवासी इन्द्रानगर प्रथम हाटाग्राम लालकुआं उम्र- 25 वर्ष को 100 पाउच कच्ची शराब खाम को मय वाहन संख्यायूके 04डब्लू 3171 मे परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त सूरज सिंह बिष्ट उपरोक्त को गिरफ्तार कर धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
इस दौरान पुलिस टीम में उ.नि.शंकर नयाल,कानि.मनीष कुमार,कानि.कुबेर राणा रहें।
