हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अपराधों एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए सभी थाना/चौकी प्रभारी व एसओजी को चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में थाना बनभूलपुरा में सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 03 अलग अलग मामलों में अवैध शराब, स्मैक एवं हार जीत के बाजी लगाने वाले सटोरियों को कुल- 03 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी अब्दुला बिल्डिंग राम मन्दिर बगीचा बरेली रोड थाना हल्द्वानी उम्र 30 वर्ष को स्कूटी एक्टिवा यूके 04एडी1058 पर शराब की तस्करी करते हुऐ 03 पेटी (72 केन) TUBORGPREMIUM BEER के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर 60/72 आवकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है
पुलिस टीम-
1- कानि. हरीश रावत
2- कानि. मो.अतहर
👉 मामला-
पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त राशिद पुत्र करामत हुसैन थाना बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष को पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी 950 रुपये के साथ वहद् इस्लाम की झोपडी के पास गौलापार्किग थाना वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना हाजा में 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम-
1- कानि. सुनील कुमार
3- कानि. महबूब अली
👉 मामला-
पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त तासिफ खान पुत्र सफदर खान उम्र 25 वर्ष को वाहन सं0 यूके 04एजी/7512 स्कूटी पर स्मैक की तस्करी करते हुऐ 12.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
2-उ.नि. मनोज यादव
3- का. भूपेन्द्र जेष्ठा
4- का.लक्ष्मण राम
5- कानि. दिलशाद अहमद
