हल्द्वानी ::::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने के लिए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रात्रि में चैकिंग के दौरान 02 आरोपियों को 408 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा अवैध चरस परिवहन में प्रयुक्त वाहन संख्या युके04पीए-1750 स्कूटी को कब्जे में लिया गया।
उक्त संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
अभियुक्तगण
अरूण कुमार, उम्र- 30 वर्ष, गौरव कुमार उम्र- 31 वर्ष।
अभियुक्तगणों के कब्जे से 408 ग्राम अवैध चरस बरामद ।
गिरफ्तारी टीम
1- उ.नि.भुवन राणा चौकी प्रभारी मंण्डी,
2- कानि.ललित मेहरा
3- कानि.अमर सिंह
