हल्द्वानी :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने के लिए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति के कब्जे से 508 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
अभियुक्तगण
श्याम सिंह बोरा पुत्र सोहनलाल सिंह बोरा निवासी ग्राम खारई पोस्ट भग़रोड़ा थाना पाटी जिला चंपावत उम्र 47 वर्ष
बरामदगी
508 ग्राम अवैध चरस
गिरफ्तारी टीम
1- उ.नि.देवेंद्र सिंह राणा
2- कानि.प्रकाश सिंह
3- कानि. अरविंद नयाल
