हल्द्वानी/नैनीताल :::- अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ उत्तराखंड प्रदेश ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश महासंघ के महामंत्री एवं प्रभारी उत्तराखंड कामरान सिद्दिकी ने की तथा अध्यक्षता उत्तराखंड प्रदेश के सचिव डॉ.एमके अग्रवाल ने की इस अवसर पर महासंघ के अनेक को पदाधिकारी वह कार्यकर्ता उपस्थित रहे मुख्य अतिथि सिद्दीकी ने बताया कि महासंघ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में गौ माता के संरक्षण एवं उनकी हत्याएं रोकने में विगत पांच वर्षों से व्यापक रूप से कार्य कर रहा है जिसमें दोनों प्रदेश सरकारों व पुलिस, प्रशासन का पूर्ण सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है हमने भारत सरकार से गौ माता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक दर्जा देने की सर्वप्रथम मांग उठाई है जिस पर सरकार गहनता से विचार कर रही है क्योंकि सनातन धर्म में गाय की प्राचीन काल से ही पूजा की जाती रही है यह हम सब भारतीयों का दायित्व है कि गौ रक्षा करने उनकी हत्याओं को रोकने सड़क दुर्घटनाओं से बचिने के लिए हर घर में एक गाय पालने की परंपरा को फिर से साकार किया जाना चाहिए ।
इस दौरान वार्ता में उत्तराखंड प्रदेश के महासंघ के सचिव डॉ. एमके अग्रवाल ने बताया कि हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन नगर मजिस्टेट हल्द्वानी के माध्यम से प्रेषित किया है कि भारत सरकार गौ माता को राष्ट्र माता का संवैधानिक दर्जा दिए जाने की यथाशीघ्र घोषणा करें जिससे सनातन धर्म की सबसे बड़ी मांग का समाधान हो सके हमें आशा है कि भारत में के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने की घोषणा करेंगे।
पशु प्रेमी डॉ.एमके.अग्रवाल ने उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग कि है कि महासंघ को सभी 13 जिलों की प्रत्येक तहसील स्तर पर गौशालाओं के निर्माण के लिए भूमि अर्जित करने की व्यवस्था की जाए जिससे सड़कों पर आवारा घूम रही गौ माता तथा गोवंश को संरक्षण देकर तथा गौ हत्याओं व दुर्घटनाओं से बचाया जा सके हमारे द्वारा कल जिला अधिकारी नैनीताल को भी एक मांग पत्र दिया जाएगा कि गौशाला के लिए भूमि अर्जित कराई जाए जिससे गौशालयों का निर्माण कराया जा सके। इस अवसर पर महासंघ के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *