हल्द्वानी:::- जनपद नैनीताल में  बुधवार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकवाद की संभावित घटना से निपटने एवं त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के उद्देश्य से एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल “ऑपरेशन सिन्दूर” के अंतर्गत जीआरपी थाना काठगोदाम के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।

मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन अधिकारी, स्थानीय पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम निष्क्रिय दस्ते, एंटी टेरर स्क्वाड, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, चिकित्सा विभाग सहित अन्य टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही, बीडीएस टीम, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, 108 एम्बुलेंस एवं जिला आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों ने भी संयुक्त रूप से सहभागिता की।

मॉक ड्रिल की परिकल्पना के अनुसार काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक द्वारा सूचना दी गई कि तीन संदिग्ध आतंकी स्टेशन में प्रवेश कर दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में हमला करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही सुरक्षा बल, एसटीएफ व अन्य सभी टीमें त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंचीं। स्टेशन की घेराबंदी कर सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ की कार्रवाई की गई तथा ऑपरेशन सफल रहा।

मॉक ड्रिल के अंतर्गत संदिग्ध वस्तु की सूचना पर त्वरित कार्रवाई, क्षेत्र को सुरक्षित करना, राहत एवं बचाव कार्य तथा घायलों को प्राथमिक उपचार देने जैसे सभी पहलुओं का वास्तविक अभ्यास किया गया।

एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति में विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। सभी एजेंसियों ने समयबद्ध एवं समन्वित रूप से कार्य करते हुए मॉक ड्रिल को सफल बनाया।

डी-ब्रीफिंग के दौरान प्रभारी आपदा प्रबंधन अधिकारी, कमल मेहरा, ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान जो भी कमियाँ सामने आई हैं, उन्हें समय रहते दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने सभी टीमों के समन्वय और समयबद्ध सहभागिता को संतोषजनक बताया।

मॉक ड्रिल की समुचित मॉनिटरिंग जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल द्वारा की गई तथा समन्वय का कार्य जीआरपी काठगोदाम के थानाध्यक्ष द्वारा किया गया।

मॉक ड्रिल में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सीओ नितिन लोहनी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed