हल्द्वानी :::- जिलाधिकारी वंदना ने शुक्रवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक कर उनकी विभिन्न समस्याओं आदि के संबंध में चर्चा करते हुए,जिले के विकास आदि के संबंध में उनसे सुझाव लिए साथ ही उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु हैल्प नंबर जारी करने के साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा आदि के संबंध में जनपद में शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर एक सूची तैयार की जाएगी तथा नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों से इनसे संपर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा, इस के लिए जिला स्तर पर प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन नोडल अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्र के लिए नगर आयुक्त हल्द्वानी सह नोडल तथा पुलिस विभाग की ओर से पुलिस अधीक्षक (सिटी) हल्द्वानी नोडल अधिकारी रहेंगे, जो नियमित रूप से प्राथमिकता के तहत इन के समस्याओं का समाधान आदि के संबंध में विभागों एवं वरिष्ठ जनों से समनवय बनाए रखेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वरिष्ठ व बृद्धजन विशेष रूप से एकल वृद्धजन के घर पर अवश्य की आवश्यककी नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे
इस दौरान वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी से जनपद में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए अनेक सुझाव उनके सम्मुख रखे, साथ ही उन्होंने हल्द्वानी नगर में सड़क चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण सहित किए गए विभिन्न विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए वरिष्ठ जन कल्याण समिति हमेशा ही प्रशासन के साथ खड़ी है और पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा और सम्मान को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों के हित में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के पदाधिकारी की समस्याओं को सुना इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं वय बंधन कार्ड को लेकर निशुल्क चिकित्सा उपचार किए जाने को प्रभावित तरीके से लागू करने की मांग की। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले एकल वृद्धजनों की सूची और उनके फोन नंबर निकटवर्ती पुलिस थाने और चौकियों में उपलब्ध कराने और सप्ताह में बीट पुलिसिंग और समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संबंधित बुजुर्गों से संपर्क कर उनकी स्थिति की मॉनिटरिंग किए जाने की भी चर्चा की इसके अलावा गरीब,असहाय, विधवा एवं अपंग वरिष्ठ नागरिकों के लिए समय-समय पर विशेष कैंप लगाए जाने का अनुरोध किया। साथ ही शहर में घूमने वाले आवारा गोवंश से वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा किए जाने सहित आवारा कुत्ते, बंदर आदि पशुओं की समस्या का निदान करने का भी अनुरोध किया। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए मॉर्निंग वॉक और साइकिल ट्रैक सहित जगह-जगह बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था व मनोरंजन क्लब एवं पार्कों में निर्माण के लिए स्मृति वाटिका की व्यवस्था किए जाने हेतु पार्क बनाए जाने की मांग की। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन् दिवस के दिन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने की प्रथम एवं परंपरा को निरंतर किए जाने की मांग की। इसके अलावा कोई अन्य समस्याओं से भी वरिष्ठ नागरिकों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी वंदना ने वरिष्ठ नागरिकों के हितों और उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए हर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले में किया जा रहे विकास कार्य वी आमूलचूल परिवर्तन पर उन्हें साधुवाद दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन् दिवस जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के द्वारा वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के सहयोग से भव्यता पूर्वक मनाया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने हल्द्वानी नगर अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं प्रस्तावित परियोजनाओं आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
बैठक में उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद (दायित्व धारी ) नवीन वर्मा एवं शांति मेहरा, वरिष्ठ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक राय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सीएमओ डॉ हरीश पंत आदि उपस्थित रहे।

Everyuthing is very pen with a precise explanation off thhe challenges.
It was truly informative. Your website is very helpful. Thank you for sharing!
Feel free to visit my site … https://www.fapjunk.com
Really no matter if s᧐meone doesn’t know aftеr that іtѕ uup tߋ otһer usеrs that theу ᴡill assist, ѕo
here it takes place.
my blog – https://www.letmejerk.com