हल्द्वानी:::-  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन ‘नकल मुक्त परीक्षा’ एवं नकल विरोधी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
हल्द्वानी शहर के टीपीनगर स्थित होटल जलविक के कमरे नंबर 103 से नकल गिरोह के 09 अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, वाईफाई डोंगल व अन्य नकल सामग्री बरामद की गई है।


इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी  नितिन लोहनी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी  राजेश कुमार यादव, गठित टीम द्वारा की गई छापेमारी और गिरफ्तारी कि गई।


गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल

1. सुनील कुमार – बागपत (गैंग लीडर)


2. परविंदर कुमार – देहरादून (गैंग लीडर)


3. रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल – बुलंदशहर


4. अभिषेक कुमार – हाथरस


5. विशाल गिरी – हरिद्वार


6. आफताब खान – मुजफ्फरनगर


7. अरुण कुमार – मुजफ्फरनगर


8. शिव सिंह – हाथरस


9. जसवीर सिंह – रोहतक/जींद



पूछताछ में बड़ा खुलासा:

अभियुक्तों ने कबूला कि वे ऑनलाइन परीक्षा के दौरान एनीडेस्क व अन्य रिमोट ऐप्स की मदद से सॉल्वर बैठाकर नकल कराते थे। प्रति छात्र ₹4 लाख की डील होती थी।
इसके लिए हल्द्वानी में ज्ञानकोश डिजिटल लाइब्रेरी को दिसंबर 2024 में लीज पर लिया गया था।  06 अगस्त से प्रस्तावित SSC परीक्षा में नकल कराने की तैयारी थी।


बरामद

2 लैपटॉप (Lenovo Thinkpad और HP Ryzen)

11 मोबाइल फोन

1 वाईफाई डोंगल

चार्जर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण




कानूनी कार्रवाई:

थाना हल्द्वानी में धाराएं – 318(4), 319(2), 3(5) BNS व 66(D) IT Act के तहत दर्ज।


अपराधिक इतिहास:

सुनील के विरुद्ध मुजफ्फरनगर में दो गंभीर मुकदमे

परविंदर व जसवीर पर मेरठ में धोखाधड़ी के केस।

निरीक्षक राजेश कुमार यादव – SHO हल्द्वानी


इस दौरान निरीक्षक राजेश कुमार यादव – SHO हल्द्वानी
,उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद,उप निरीक्षक संजीत राठौड़ – प्रभारी एसओजी,उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा,उप निरीक्षक गौरव जोशी,उप निरीक्षक फिरोज जालम,हेड कांस्टेबल मनोज टम्टा
,हेड कांस्टेबल इसरार नबी,कांस्टेबल ललित मेहरा,कांस्टेबल अनिल टम्टा,कांस्टेबल अमर सिंह,कांस्टेबल सुभाष राणा, कांस्टेबल भूपेन्द्र ज्येष्ठा,कांस्टेबल कुन्दन सिंह,कांस्टेबल धीरेन्द्र अधिकारी,कांस्टेबल अरविन्द राणा,कांस्टेबल संतोष  बिष्ट,कांस्टेबल अरुण राठौर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed