हल्द्वानी /नैनीताल :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश के अनुपालन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा आगामी चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत रात्रि में हुड़दंग मचाने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने रात्रि के समय जगह-जगह पर लगातार चैकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस टीम के उ.नि फ़िरोज़ आलम, उ.नि. मनोज कुमार द्वारा रात्रि के समय सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए शीशमहल काठगोदाम पर नैनीताल मुख्य मार्ग में 02 बाइक चालक शराब के नशे में अपनी अपनी बाइक को लहराते हुए चलाने हुड़दंग मचाने पर पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़कर दोनों चालकों के मेडिकल परीक्षण कराया और दोनों बाइकों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत में सीज कर चालकों को गिरफ्तार किया।

चालक
तनय कांडपाल
वाहन मो.सं.-डीएल3SAX1004
– कवींद्र गैड़ा
वाहन मो.सा.-UK04X6124।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *