हल्द्वानी /नैनीताल ::::- एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के विरूद्ध अभियान को सफल बनाने के लिये समस्त थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्रो में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में डा. जगदीश चन्द्र भट्ट पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात(नोडल अधिकारी एएनटीएफ) हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुओं के सफल पर्यवेक्षण में 02 अक्टूबर को डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम वरि.उ.नि प्रथम हरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा मय हमराही कर्म.गणों के द्वारा थाना लालकुआँ क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान आरोपी जयप्रकाश निवासी बंडिया भट्टा रेलवे कॉलोनी किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर को वाहन मोटर साईकिल संख्या- यूके O6-बीबी -4002 से 6.09 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुये मय स्मैक बेचकर कमाये गये 4990/- रू.कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी नशे की पूर्ती के लिए स्मैक लेकर लालकुआँ / हल्द्वानी में बेचने आना बताया गया। जिसके विरूद्ध कोतवाली में धारा- 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
इंडिया india
प्रशासन