हल्द्वानी /नैनीताल :::- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए  प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी द्वारा सभी अधीनस्थों को वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाये जाने तथा तस्करों की गिरफ्तारी करने के सख्त दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जिस आदेश के क्रम में प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व  नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण तथा  राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में नशे के सौदागरों को गिरफ्तारी व नशे की प्रवृति पर रोकथाम लगाने के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में  पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों को वाहन सं. यूके 04 टीबी 5996 आर्टिगा कार में अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

  गिरफ्तार अभियुक्त-  नन्दन सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी ग्राम बेडचूला थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 41 वर्ष,सौरभ मिश्रा पुत्र चन्द्रसेन मिश्रा निवासी रायनवादा थाना बहेडी जिला बरेली उ०प्र० उम्र 30 वर्ष, हरीश सिंह पुत्र नर सिंह निवासी बेडचूला थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष।


इस दौरान व.उ.नि.महेन्द्र प्रसाद- कोतवाली हल्द्वानी,उ.नि. संजीत राठौर, प्रभारी एसओजी,उ.नि.प्रेमराम विश्वकर्मा , चौकी प्रभारी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी, कानि. ललित मेहरा, चौकी मण्डी, कानि.सन्तोष विष्ट, एसओजी,कानि.अरूण राठौर, एसओजी,कानि. भूपेन्द्र जेष्ठा-एसओजी रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *