अल्मोड़ा :::- राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था की प्रधानाचार्या रेखा असवाल ने सभी संस्था परिवार को हार्दिक बधाई दी साथ ही संस्था की सभी कर्मशालाओं तथा मशीन उपकरणों की पूजा की गई एवं हवन तथा संस्था के तीनों छात्रावासों में शांति पाठ कराया गया इसके बाद प्रसाद वितरण तथा भजन कीर्तन के साथ पूजा का समापन हुआ ।
इस अवसर पर नागेंद्र प्रशाद सिन्हा,राकेश सिंह, सचिन जोशी , शुभा पोखरियाँ , मोनिका उपाध्याय , दिनेश कुमार, विजया वर्मा , अकांशा, दीपा माहरा, अनिता,सरफराज आलम, जीसी कुमाया, कृष्ण मोहन पांडेय , कमल आर्या , पुष्पा राणा, मदन सिंह नेगीं, मोहन चन्द्र, नीमा जोशी देवकी, गोविन्दी अन्य लोग मौजूद रहें।