देहरादून::- झोलाछाप डॉक्टर के एक गलत इंजेक्शन से लड़की की मौत हो गई। इस मामले में बच्ची की मां की तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी के अनुसार, घटना सात अगस्त की है। उर्मिला देवी पत्नी किशन निवासी चमनपुर निरंजनपुर की बेटी ज्योति बीमार हो गई। परिजन उसे ग्रीन पार्क में बिजलीघर चौक के पास स्थित डॉ. अमरजीत के क्लीनिक ले गए। आरोप है कि डॉक्टर ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर के यहां जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी। इसके बाद विसरा जांच के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी डॉक्टर के पास चिकित्सा उपचार की कोई डिग्री नहीं है। पुलिस ने आरोपी पर शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी क्लीनिक बंद करके फरार है।