भीमताल /नैनीताल :::- देर रात्रि एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीमताल झील में जहां गिरा मौके पर चालक को भीमताल स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया है।
जानकरी के मुताबिक हल्द्वानी से रेता भरकर ट्रक अल्मोड़ा के लमगढ़ा की ओर जा रहा था। इस दौरान ट्रक देर रात्रि करीब 12 बजे भीमताल टीआरसी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर झील में जा गिरा। ट्रक झील के किनारे होने पर चालक को रात ही झील से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहा डॉक्टर ने राहुल कुमार उम्र (28 ) वर्ष निवासी चौरलेख धारी को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस द्वारा शव का कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाइट – रोहित ग्रोवर डॉक्टर भीमताल स्वास्थ्य केंद्र
Almora
Crime
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भीमताल : ट्रक अनियंत्रित होकर गिरा झील में, चालक की मौत
