भीमताल:::- पूर्व ग्राम प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चन्द्र बौद्ध ने शुक्रवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम से भेंट की और नैनीताल स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास (पाइंस हॉस्टल) की दयनीय स्थिति पर गंभीर चिंता जताई।
मुकेश चन्द्र बौद्ध ने बताया कि हाल ही में छात्रावास में बच्चों से मिलने के दौरान उन्होंने देखा कि बरसात के कारण भवन की दीवारों और फर्श में अत्यधिक सीलन हो गई है। यदि शीघ्र मरम्मत एवं टाइल लगाने का कार्य नहीं कराया गया तो यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।
उन्होंने कहा कि छात्रावास मुख्यतः गरीब एवं अनुसूचित जाति वर्ग के बच्चों के लिए है और वर्तमान स्थिति उनके स्वास्थ्य एवं शिक्षा दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। इसके अलावा, छात्रावास में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है तथा कंप्यूटर लैब की स्थिति भी अत्यंत खराब हो गई है। सीलन और रखरखाव की कमी के कारण कई सिस्टम खराब हो चुके हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
बौद्ध ने समाज कल्याण अधिकारी से आग्रह किया कि वे शीघ्र छात्रावास का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत और सुधार कार्य करवाएं, ताकि बच्चों को एक सुरक्षित, स्वस्थ और शैक्षिक दृष्टि से अनुकूल वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के संरक्षक और अभिभावक आप ही हैं।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कोहली भी उपस्थित रहे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने आश्वासन दिया कि छात्रावास की टाइलिंग एवं मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा और पानी की समस्या का समाधान भी प्राथमिकता पर किया जाएगा।
