भीमताल/नैनीताल :::- विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बन्ध में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजन किया गया।उन्होंने नोडल अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों को आम जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी पाण्डे ने बताया कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के पात्र,लाभार्थियों का चिन्हीकरण, पंजीकरण और लाभान्वित करना है। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल बैठक के माध्यम से संकल्प यात्रा की जानकारी और सभी सम्बंधित विभागों से लाभार्थियों का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए। कहा कि संकल्प यात्रा के जन जागरूक और प्रचार प्रसार कार्यक्रम के लिए जनपद में रथ वाहन और चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी विकासखंड में प्रचार प्रसार रथ शहर और ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करेगा। जिसमें पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं कार्यक्रमों और उपलब्धियां की जानकारी और किसी योजना से वंचित लोगों को भी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान किसी भी छेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जन प्रतिनिधि को सम्मानित करना सुनिश्चित करें।बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 27 नवम्बर से शुरू हो गई है जो 16 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी।संकल्प यात्रा के तहत सरकार की मुख्य 17 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को व्यवस्थित और तालमेल के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न कराने की बात कही।
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
भीमताल : विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बैठक आयोजित
