भत्रोंजखान /रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत नोडल अधिकारी डॉ. केतकी कुमैय्या ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद व देवभूमि उद्यमिता योजना उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा फरवरी अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित दो दिवसीय मेगा स्टार्टअप शिखर सम्मेलन 2024 की जानकारी दी। बताया की प्रतिभागियों को दो श्रेणियों में विभाजित कर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम श्रेणी में छात्र बीज निधि पुरुस्कार जिसकी सम्मान राशि 75000 रुपए रहेगी प्रत्येक 20 सदस्यीय टीम को सम्मानित किया जाएगा।
द्वितीय श्रेणी में स्टार्टअप प्रदर्शनी पुरुस्कार 1500 रुपए है जिसमे 200 चयनित शिक्षार्थियों में से प्रत्येक शिक्षार्थी को 1500 रुपए का पुरस्कार देकर नवीन विचारों व उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए दिया जायेगा।
इसी दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष पंकज पांडे द्वारा प्रतिभागियों को मार्केट सर्वेक्षण के मानकों पर व जमीनी अनुसंधान पर जोर दिया गया। उत्पादन,सेवा/ट्रेड के आधार पर प्रतिभागियों को विभाजित कर मार्केट सर्वेक्षण के मॉडल प्रश्नावली का प्रारूप देकर उनसे उपभोक्ताओं, आपूर्तिकर्ताओं, निर्माताओं संबंधी जानकारी एकत्रित करने के लिए भत्रोंजखान क्षेत्रीय बाजार में भेजा गया। अपने उत्पाद व सेवा के अवसर स्वयं खोजकर अपने व्यवसाय को दीर्घकालिक बना सके तथा अपने व्यवसाय में नवाचार लाकर किस प्रकार मौजूदा व्यवसायों के मुकाबले अपनी सांख बना सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *