भत्रोंजखान /रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ है। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चंद्र किशोर द्वारा बताया गया की एनआरएलएम की स्थापना 2011 में राजस्थान में की गई और उत्तराखंड में 2013 की गई जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है। विभिन्न वीओ एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को कृषि, पशुपालन, मशरूम उत्पादन, मसाला प्रसंस्करण यूनिट इत्यादि का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है । उन्होंने समूह गठन की बारीकियां एवं वित्तीय पोषण किस प्रकार किया जाता है उसकी वृहद चर्चा की गई ।
कार्यक्रम संयोजक द्वारा उद्यम पंजीकरण की प्रक्रिया बताई गई जिसमे सभी प्रतिभागियों को डीआईसी में पंजीकृत करना आवश्यक होगा तथा उनके व्यवसाय को वैधानिक पहचान के साथ साथ तकनीकी व वित्तीय सहायता मिल पाएगी।
इस दौरान कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी डॉ.केतकी तारा कुमैय्यां,पंकज पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Almora
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Entertainment
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन