भत्रोंजखान /रानीखेत :::- नशा मुक्त भारत अभियान सप्ताह के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में  प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी नशा विरोधी प्रकोष्ठ डॉ.केतकी तारा कुमैय्यां  के नेतृत्व में  सोमवार को नशे की समस्या के उन्मूलन के लिए ग्राम दनपों में रैली व परिचर्चा आयोजित की गई। इस दौरान डॉ. केतकी तारा ने बताया कि किस प्रकार देवभूमि उत्तराखंड का हर दूसरा युवा नशे का दंश सह रहा है और कैसे तिंचारी माई जैसी जागरूक महिलाओं ने ही जब कमान सम्हाली तब शराबबंदी आंदोलन को एक नई दिशा मिल पाई । बताया कि भत्रोजखान की  दो जिलों के मध्य बसा है  छोटा क्षेत्र होने के कारण शराब की  दुकानें बसासत वाले क्षेत्र में स्थित है जिस कारण  शराब की आसान उपलब्धता होने के कारण महिलाओं के  घर के पुरुष निरंकुश होकर इसका सेवन कर रहे है। इस कारण न केवल परिवारिक क्लेश व विघटन बड़ रहा है वही कई महिलाएं इसके कारण घरेलू हिंसा का भी शिकार हो रही है। परिस्थितियाँ ऐसी है की पुरुष अपनी महिलाओं के जेवर बेचने के अलावा घर के बर्तन इत्यादि भी बाजार  में शराब पाने के लिए बेच दे रहे है । मदिराकेंद्र कुछ दूरी पर स्थापित कर दिए जाए तो महिलाओं को उनके परिवारों को स्तिथियों में सुधार लाया जा सकता हैं तथा पलायन,घरेलू हिंसा, परिवारिक झगडे पर भी अंकुश लगाया जा सकता है। कहा की कई घरों में कच्ची शराब का भी निर्माण व आसान सेवन भी किया जा रहा है जो कि एक और गंभीर मुद्दा है जिसे महिलाओं ने एकमत से स्वीकारा । घर में तंबाकू के पौधों की उपज से भी नशे की महामारी फैल रही है जिसको नष्ट करना अति आवश्यक है।

इस दौरान मुख्य वक्ता सरपंच रेनू देवी ने बताया की उनकी सबसे बड़ी क्षेत्रीय समस्या शराब का सेवन है जिसके विरोध में उन्होंने भत्रोंजखान क्षेत्र में धरना प्रदर्शन भी किया तथा शासन प्रशासन से भी कड़ी करवाई करने को गुहार लगाई। 
इसी के साथ उन्होंने अवगत कराया की यदि भांग की खेती को नष्ट करने की बात करते है तो ग्रामवासी अपने स्वामित्व का खेत होने के कारण उन्हें सिरे से नाकार दे रहे है और किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप पसंद नही करते।
इस दौरान  पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी प्रकाश चंद्र, विशाल भारती, आंचल करगेती,मनीषा ,शीतल असवाल, रवीना कराकोटि, मनीषा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम, जानकी, माया देवी, पुष्पा देवी, सावित्री देवी ,खष्टी देवी समेत अन्य महिलाएं मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed