भत्रोंजखान /रानीखेत :::- राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मंगलवार को आयोजित हुई युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति रोकथाम के उपाय विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।
इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी डॉ.केतकी तारा कुमैय्या के नेतृत्व में किया गया। मंच संचालन नशा मुक्ति प्रकोष्ठ कक्षा प्रतिनिधि छात्र रविन्द्र द्वारा किया गया।
वहीं भाषण प्रतियोगिता में 37 छात्र/छात्राओं ने बड़ चढ़कर भाग लिया तथा 8 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें
प्रथम स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की छात्र पूजा,
द्वितीय स्थान किरण पाली व तृतीय स्थान पर प्रियंका रही।
इस दौरान नशे की बढ़ते प्रकोप के लिए सुझाव रखे गए की
1. मदिरा विक्रेताओं की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
2. सरकार महंगे नशे की सामग्री का निषेध कड़ाई से करे।
3. थाई विधि को अपनाया जाए।
4. सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया,ब्रॉडकास्ट मीडिया संयुक्त रूप से जनजागरूकता फैलाए।
5.ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी मासिक बैठकों नशे के सेवन करने वालों को चिन्हित कर उन्हे परामर्श कर नशे की सामग्री के आवागमन पर प्रतिबंध लगाए जाए।
Almora
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Health
Nainital
National
News
Politics/राजनीती
Sports
Uttarakhand
भत्रोजखान: राजकीय महाविद्यालय में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता.. ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों की संभाले कमान
