अल्मोड़ा::: -अल्मोड़ा गैस गोदाम लिंक मार्ग की स्थिति सालों बाद भी नहीं सुधरने पर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने गहरा रोष व्यक्त किया है तथा कहा है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा नगर की जनता लगातार भुगत रही है लेकिन विभाग के अधिकारी कुम्भकरणी नींद सोये हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपनी कुम्भकरणी नींद से जागे अन्यथा बहुत जल्द विभाग को नींद से जगाने के लिए वे उग्र आन्दोलन करेंगे। कर्नाटक ने कहा कि आज लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से अल्मोड़ा के सभी लिंक मार्ग लम्बे समय से बद्तर स्थिति में हैं।चाहे रानीधारा धार की तूनी लिंक मार्ग हो,चाहे एनटीडी धार की तूनी लिंक मार्ग हो,चाहे गैस गोदाम लिंक मार्ग हो,चाहे होली एंजल मेडिकल कालेज लिंक मार्ग हो आज बेहद बदहाल हैं।लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपने कमरों में बैठकर अपने कार्य की इतिश्री कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लिंक मार्गों के प्रति लोक निर्माण विभाग लगातार लापरवाह बना हुआ है
जिसकी वजह से जनता की फजीहत हो रही है।श्री कर्नाटक ने कहा कि रानीधारा मार्ग में बच्चों के लगभग आधा दर्जन स्कूल स्थित हैं जिससे सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रतिदिन आवागमन करते हैं। मार्ग की हालत ऐसी है कि पैदल चलना तक इस मार्ग में मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यही हाल हर लिंक मार्ग का है।श्री कर्नाटक ने कहा कि यह विभाग को अन्तिम चेतावनी है कि अविलंब अपनी कार्यशैली सुधारें और लिंक मार्गों के सुधारीकरण की कार्यवाही प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि यदि अब विभाग ने उक्त सभी लिंक मार्गों के सुधारीकरण की ओर कोई कदम नहीं उठाया तो वे जनहित में तत्काल प्रभाव से विभाग के खिलाफ आन्दोलनात्मक रूख अपनाने को बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed