अल्मोड़ा:::- प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स कचहरी बाजार अल्मोड़ा ने नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित कर वार्षिक लक्की ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के अलावा अन्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे।
लकी ड्रा के प्रथम पुरस्कार विजेता चौमू निवासी
प्रकाश चंद्र आर्य को एलईडी, द्वितीय पुरस्कार विजेता चितई निवासी शिवानी रावत को रेफ्रिजरेटर, तृतीय पुरस्कार विजेता बाड़ेछीना निवासी हरीश बिष्ट को वाशिंग मशीन प्रदान की गई।
इसके अलावा 101 उपभोक्ताओं के सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन वैभव पांडे द्वारा किया गया।
प्रतिष्ठान के स्वामी प्रकाश रावत ने बताया कि प्रति वर्ष उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन दिए जाते हैं और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं और अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल से सुशील साह, भैरव गोस्वामी अनीता रावत, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष दीपा साह, विनोद वैष्णव, सुनील कर्नाटक, नमीत जोशी, विजय भट्ट, अमन नज्जोन, दीपक साह, शरद साह, विद्या बिष्ट, मीना भेसोरा, निर्मला कांडपाल,जीवन जोशी, वकुल साह, कार्तिक साह आदि उपस्थित रहे।
Almora
Entertainment
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
अल्मोड़ा : प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स ने वार्षिक लक्की ड्रा के विजेताओं को बांटे पुरस्कार
