अल्मोड़ा :::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
इस दौरान सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास अल्मोड़ा की ओर से आ रही अल्टो कार संख्या- यूके 04-टीए -3071 को रोक कर चैक करने पर कार चालक राम सिंह द्वारा 10 पेटी मैकडावेल, 5 पेटी ब्लैन्डर प्राइड, 5 पेटी रॉयल स्टैग अवैध अंग्रेजी शराब व 5 पेटी बियर (कुल 25 पेटिया) को परिवहन किया जा रहा था। वाहन से अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त राम सिंह उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज करते हुए, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
कीमत- 2,08,800 रुपये
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम –
. अपर उ.नी त्रिभुवन सिंह
. कानि. सुंदर लाल
. कानि.हरदीप सिंह
. कानि.रि. विक्रम सिंह
Almora
Crime
Dehradun
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन