अल्मोड़ा:::- सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारम्भ 22 सितम्बर से श्री भुवनेश्वर महादेव एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला के भव्य मंच पर होगा। शुभारम्भ अवसर पर सांस्कृतिक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
समिति के संस्थापक एवं संयोजक, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का मंचन परंपरागत गरिमा और उल्लास के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते तीन माह से सभी कलाकार पात्रों की तैयारी में जुटे रहे हैं। इस बार मंचन में लगभग 90% महिलाएं विभिन्न किरदारों को निभाकर अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराएंगी।
कर्नाटक ने जानकारी दी कि प्रथम दिवस की रामलीला में रावण अत्याचार, देवगण स्तुति, राम जन्म एवं सीता जन्म की मनमोहक प्रस्तुतियाँ होंगी। उन्होंने अल्मोड़ा नगर के सभी रामभक्तों और सांस्कृतिक प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान श्रीराम की लीलाओं का आनंद लेने का आग्रह किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की ऐतिहासिक रामलीलाओं में से एक इस रामलीला मंचन में सहयोग देकर संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने में सहभागी बनें।
