रामनगर/नैनीताल :::- महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे ने कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ करते हुए छात्र छात्रों को विभिन्न प्रकार की कृमियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जगमोहन सिंह नेगी ने कृमि से होने वाले दुष्प्रभाव एवं बचाव के बारे में अपने विचार रखें इसी क्रम में महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. डीएन जोशी जी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए एल्बेंडाजोल की दवाइययों पर अपने विचार रखें।


कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी एवं चीफ प्रॉक्टर आरडी सिंह वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी प्रोफेसर एसएस मौर्या, भूगोल विभाग प्रभारी डॉ.अनुराग श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता भदौला जोशी एवं एनएसएस के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed