जिले में शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पूर्ण हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 59.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान संपन्न होने के बाद जिले की 1010 पोलिंग पार्टियों के वापिस आने का सिलसिला जारी हो चुका है।
और सुबह तक दूरस्थ क्षेत्र के पोलिंग पार्टियों भी यहां पहुंच जाएंगे। इसके अलावा सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा एवं रिसीव करने के बाद सुबह स्ट्रांग रूम को सील किया जाएगा और थ्री लेयर में उसकी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमबीपीजी कॉलेज में जिले की छः विधानसभाओं के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम और उसकी निगरानी हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरा डिस्प्ले कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ए आर ओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान कराकर वापिस आ रही पार्टियों के मतदाता रजिस्टर, पीठासीन डायरी और पोल्ड और रिजर्व मशीनों के सीरियल नंबर का परीक्षण कर ले, किसी भी प्रकार की गलती न हो। इस कार्य में ए आर ओ व्यक्तिगत ध्यान लेते हुए कार्यों का निर्वाहन करे।
पोलिंग पार्टी के लिए कराई गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ अशोक पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी आर चौहान, ए आर ओ ए पी बाजपेई, परितोष वर्मा, राहुल शाह, के एन गोस्वामी, रेखा कोहली, प्रमोद कुमार, के एन शुक्ला, प्रभारी अधिकारी तुषार सैनी, सहित अन्य मौजूद थे।
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन